GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बकरा चोरों का हाईटेक अंदाज,सफेद कार से बकरे की चोरी सीसीटीवी में हुई कैद

गोंडा/ कटरा बाजार : कटरा बाजार थाना क्षेत्र में बकरा चोरी की एक अनोखी घटना ने सबको हैरान कर दिया है। यहां चोर अब पैदल या साइकिल से नहीं, बल्कि चमचमाती सफेद कार से चोरी करने पहुंच रहे हैं। कटरा बाजार के नई बाजार वीरपुर वार्ड नंबर 12 में 8 जुलाई 2025 को सुबह 4:42 बजे हुई इस घटना का वीडियो मस्जिद के सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक सफेद कार बिना नंबर प्लेट के आकर रुकती है। कार से एक व्यक्ति उतरता है, जो दबे पांव बकरे के पास जाता है। वह बकरे को गोद में उठाकर तेजी से कार तक लाता है और फिर कार फर्राटा भरते हुए वहां से चली जाती है। यह पूरी घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई। पीड़ित मोहम्मद जैद पुत्र जाकिर अली ने बताया कि उसका परिवार उस समय घर में सो रहा था और उनकी भाभी नहर पर गई थी। तभी अज्ञात चोर सफेद कार बिना नंबर प्लेट से आये और बरामदे में बंधा उनका बकरा चोरी करके उठा ले गये। मोहम्मद जैद ने कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले की जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच पाई है और न ही बकरा बरामद हो सका है। इस नाकामी से कटरा बाजार थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी पुलिस की सुस्ती को लेकर नाराजगी है।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि चोर अब हाईटेक तरीके से चोरी कर रहे हैं। पुलिस से अपेक्षा है कि वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरों तक पहुंचे और बकरे की बरामदगी करे।

Related Articles

Back to top button