उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन

परसपुर (गोण्डा) : जनपद गोंडा के नगर पंचायत परसपुर में बेलसर रोड पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया व सपा से समर्थित अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह व सभासदों के पक्ष में लोगो से मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा कि आपस के मतभेद को भुलाकर एकजुट होकर सपा के समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय में गैस का दाम 400 रुपए से बढ़कर 1200 रुपए हो गया और साथ साथ पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ गया जिसका हाल अभी तक कोई पूंछने वाला नही है ।

वही समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे अजय प्रताप सिंह ने भी सभी से अपील किया कि नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष सहित सभी वार्डो पर सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएं । इस अवसर पर महफूज खां , दिग्विजय सिंह , व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता , असलम फारुकी , विजय चौरसिया , राधेश्याम सोनी , संदीप कुमार सिंह बब्बन , नीरज कुमार सिंह , जीतू तिवारी , रंजीत सिंह , विकास सिंह गिरीश मिश्रा , पप्पू सिंह , आशीष सिंह संजीव सिंह , पप्पू , लल्लन राइनी, अलताब हाशमी , शाह मोहम्मद समेत काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के मतदातागण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button