गोंडा : रुपए-पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक से मारपीट,चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर के राजा टोला मोहल्ले में रुपए-पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। ग्राम चरहुंआ निवासी शिव शंकर गुप्ता, जो वर्तमान में राजा टोला परसपुर में रह रहे हैं उन्होंने थाने पर तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि राजा टोला निवासी ननकू पासवान पुत्र हल्लू, शिव बाबू पासवान पुत्र छबीले, गुंजा पुत्री ब्रह्मादीन और धनीराम कश्यप पुत्र ननकऊ कश्यप ने लेनदेन के विवाद में पहले उन्हें गाली-गलौज दी, फिर चारों ने मिलकर लाठी-डंडा, मुक्का और थप्पड़ से हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे गंभीर किस्म की जान से मारने की धमकियां दी गईं। इस मामले में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।