
परसपुर (गोंडा) : मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पहली घटना में ग्राम बिकवा कटरा निवासी रमाशंकर तिवारी ने आरोप लगाया कि 7 फरवरी को वह अपने रिश्तेदार से मिलने ग्राम चेनपुरवा रेक्सड़िया जा रहा था। रास्ते में सरैंया गांव के पास एक चारपहिया वाहन से आए चार लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस मामले में ग्राम मिश्रन पुरवा, कोतवाली करनैलगंज निवासी भोलू सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दूसरी घटना ग्राम वसंतपुर डेलई पुरवा की है, जहां पप्पू वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बल्ली टूट जाने की बात को लेकर तीन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। इस मामले में ग्राम पचई पुरवा चौराहा बसंतपुर निवासी रामसभा, संजीव शुक्ला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बाबत परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में सात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।