गोंडा : दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं से मारपीट के मामले में आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम अभईपुर और भया पुरवा मरचौर में महिलाओं के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना ग्राम अभईपुर निवासी मस्तराम ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर विपक्षीगण सीताराम पुत्र राम किशुन, राम किशुन पुत्र पेलई, लल्लू लाल पुत्र राम किशुन तथा छोटू पुत्र राम किशुन ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर उसकी पत्नी दीपमाला को मारा-पीटा। इस दौरान एक व्यक्ति ने बांका से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोशी की हालत में परसपुर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं दूसरी घटना ग्राम भया पुरवा मरचौर की है जहां की रहने वाली पूजा ने बताया कि वह झलाशी इकट्ठा कर रही थी तभी विपक्षीगण धर्मराज लोनिया पुत्र सूर्य लाल, नीलम पत्नी धर्मराज लोनिया, लौटन पुत्र सूर्य लाल तथा दिनेश पुत्र लौटन मौके पर पहुंचे और रोकने लगे। जब उसने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़ और डंडे से उसे मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में पीड़ित मस्तराम एवं पीड़िता पूजा की तहरीर के आधार पर कुल आठ नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।