गोंडा : दहेज को लेकर विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार


परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम रेक्सड़िया मौजा देवतादीन हरिजन पुरवा में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका की मां श्रीमती सुंदरी देवी पत्नी मूलुकराज निवासी ग्राम मदारपुर, मौजा धनसरी, थाना जरवल रोड, जनपद बहराइच ने थाना परसपुर में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सुमन की शादी 31 मई 2022 को अनिल पुत्र रामशरण निवासी ग्राम रेक्सड़िया के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नगद दहेज स्वरूप दिया गया था, बावजूद इसके ससुराल पक्ष के लोग चार पहिया वाहन की मांग को लेकर सुमन को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। तहरीर के अनुसार 3 अक्टूबर 2025 की शाम करीब पांच बजे अनिल ने फोन कर सुमन की मौत की सूचना दी। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि पति अनिल, ससुर रामशरण, सास माया देवी, जेठानी मधु, देवर सोनू सहित अन्य ससुरालीजनों ने दहेज न मिलने पर सुमन को प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर दी। मामले में थाना परसपुर में मुकदमा संख्या 424/2025 धारा 85/80(2) भारतीय न्याय संहिता व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश पर चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी करनैलगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त ससुर रामशरण पुत्र देवतादीन (उम्र लगभग 45 वर्ष) एवं पति अनिल पुत्र रामशरण (उम्र लगभग 23 वर्ष) को परसपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री अंकित सिंह, आरक्षी अभिमन्यु भारती एवं आरक्षी अजीत सिंह शामिल रहे। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।