
परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चरहुंआ पूरे परसन निवासी मैन बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये ऐंठ लिया है। पीड़ित ने तीन भाइयों व एक अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ परसपुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। परसपुर के ग्राम चरहुआं पूरे परसन निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जय कुमार शुक्ला ने खुद को राष्ट्रीयकृत बैंक, नई दिल्ली का डीआरएम बताया था। आरोपी व उसके साथियों ने उसे नौकरी का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये ठग लिए हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि राघवेंद्र की तहरीर पर सुल्तानपुर, ग्राम भवानीगढ़, बल्दीराय निवासी जय कुमार शुक्ला, सूरज कुमार शुक्ला, सौरभ कुमार शुक्ला व थाना उमरीबेगमगंज, ग्राम धमरैया निवासी राधेश्याम शुक्ला व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।