GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : नशे में धुत बाइक सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी।

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मेंहदीहाता नचनी में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत से घर लौट रही 58 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार व शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें सीएचसी कर्नलगंज ले गए, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दिया है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली करनैलगंज के ग्राम मेंहदीहाता नचनी के निवासी पीड़िता के नाती शिवा वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी की नानी भानमती पत्नी भगौती प्रसाद उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम मेंहदीहाता नचनी करनैलगंज ग्रामीण थाना करनैलगंज दिनांक 06.11.2025 को शाम करीब 5:30 बजे अपने खेत से घर वापस आ रही थी। ग्राम नचनी के पास वाहन मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 43 बीई 1458 जिसे रामभजन पुत्र गोपाले निवासी ग्राम कुम्हड़ौरा थाना करनैलगंज वाहन चालक शराब के नशे में धुत था और तेज रफ्तार से बाईक चला रहा था। प्रार्थी की नानी को वाहन चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे प्रार्थी की नानी रोड के किनारे गिर गईं तथा उनके सिर में गम्भीर चोटें आईं। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार हो रहा था,उसी दौरान उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल खड़ी कर लिया था, जिसे उक्त रामभजन करीब आधा दर्जन लोगों के साथ आकर जबरन अपनी बाईक उठा ले गए तथा धमकी दिया कि अगर कोई कार्रवाई करोगे तो बाद में उसका भी अंजाम भुगतना पड़ेगा। घटना दिनांक 26.11.2025 समय शाम 5:30 बजे की है। प्रार्थी ने पुलिस से घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Related Articles

Back to top button