
परसपुर ,गोंडा: नगर पंचायत परसपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप एक युवक पर लगाया है। इस संबंध में परसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। परसपुर थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि युवती को 2 जून को दोपहर लगभग 12 बजे शुभम् सैनी निवासी चमरुफ बाजार, थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।