गोंडा : डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने परीक्षा आवेदन की तिथियां घोषित कीं, 28 सितंबर अंतिम तिथि
परसपुर (गोंडा) : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की है। बी.ए., बी.एस-सी., बी.कॉम., एम.ए., एम.एस-सी. और एम.कॉम. के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर 2024 तक किए जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशानुसार, छात्रों को 28 सितंबर तक अपने भरे हुए परीक्षा फॉर्म अपने संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने होंगे। त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों में संशोधन और उनका सत्यापन 30 सितंबर तक पूरा किया जाएगा ।
परसपुर स्थित स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीना सिंह ने छात्रों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र 12 से 27 सितंबर के बीच भरकर जमा कर दें और अंतिम तिथि से पहले महाविद्यालय में फॉर्म जमा करना सुनिश्चित करें।