गोंडा : जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सरयू पुल पर दोनों तरफ जाली लगवाने एवं शहीद जवान महेश प्रताप सिंह फौजी की प्रतिमा को स्थापित कराने की मांग की
परसपुर ( गोंडा ) : जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने जिलाधिकारी को पुल पर दोनों तरफ जाली लगवाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट स्थित सरयू पुल आत्म हत्या करने का प्वाइंट बन गया है। अब तक तमाम लोग पुल से नदी में छलांग लगा चुके हैं। जिसे ध्यान में रखते हुये जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार से मिलकर एक मांग पत्र दिया है। जिसमें सरयू पुल पर दोनों तरफ जाली लगवाने की मांग की गई है। नेहा सिंह ने बताया पुल पर जाली लग जाने से इस प्रवृत्ति के लोगों को पुल से नदी में छलांग लगाने से रोंका जा सकता है।
सरयू में लोग पूजा सामग्री पॉलिथिन आदि चीजें डाल देते हैं जिससे सरयू की सफाई करने के बाद भी गंदी रहती है यहां पर प्रतिदिन 1000 लोग स्नान करने आते हैं। जिससे लोगों को काफी दुस्वारियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में पुल के ऊपर जाली लगवाने की मांग की गई ।
दिवंगत महेश प्रताप सिंह फौजी की प्रतिमा को स्थापित कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार को सौंपा मांग पत्र
गंगा पुरवा परसपुर निवासी शहीद महेश प्रताप सिंह फौजी 255 बटालियन में लांसनायक के पद पर भोपाल में कार्यरत थे । इनकी तैनाती गलवान घाटी में थी । एक वर्ष पूर्व 01/07/2022 दिन शुक्रवार को एक दुर्घटना में शहीद हो गए थे ।
जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह ने जिलाधिकारी गोंडा को मांग पत्र सौंपकर दुर्घटना में शहीद जवान महेश प्रताप सिंह फौजी की प्रतिमा को सरकारी जमीन या किसी स्कूल में स्थापित कराने के लिए वार्ता किया ।