गोंडा : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने संभाला कार्यभार, शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प


गोंडा : गुरुवार देर शाम नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गोंडा जनपद की प्रशासनिक कमान संभाली। इससे पहले वे सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां उन्हें पुलिस विभाग द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार तथा मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के बाद प्रियंका निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध ढंग से आमजन तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी होगी। गरीब, वंचित और जरूरतमंद वर्ग को लाभ दिलाना प्रशासन की मूल नीति है, जिसे मजबूती से लागू किया जाएगा।

जनता दर्शन में प्राप्त होने वाली शिकायतों के साथ-साथ आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज मामलों का गुणवत्तापूर्ण और तय समयसीमा के भीतर निस्तारण कराया जाएगा, जिससे लोगों को त्वरित राहत मिले और शासन-प्रशासन पर भरोसा बना रहे। जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रत्येक शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2013 बैच की अधिकारी हैं, जिन्हें शासन ने मिर्जापुर से स्थानांतरित कर गोंडा भेजा है। मिर्जापुर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बेहतर प्रशासनिक दक्षता का प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना आमजन और अधिकारियों दोनों ने की। अब गोंडा में उनकी तैनाती से लोगों को ईमानदार, संवेदनशील और सक्रिय प्रशासन की उम्मीदें हैं।



