उत्तरप्रदेश

गोंडा : जिलाधिकारी ने सोनी गुमटी फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण

गोंडा : उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई गोंडा द्वारा कराए जा रहे सोनी गोमटी फ्लाईओवर का जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर के बनाए जा रहे पिलर आदि के मानक एवं गुणवत्ता की जांच की गई। और निर्देश दिये कि फ्लाईओवर का निर्माण समयबद्ध रूप से किया जाय। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिये हैं कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान आमजन मानस के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाय। ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर एक्सईएन प्रांतीय खण्ड प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई गोंडा, एई प्रांतीय खंड, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button