गोंडा : पुराने खड़ंजे को लेकर विवाद, मारपीट और धमकी का मामला
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दूबे पुरवा बरतरा सालपुर में पुराने खड़ंजे को उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस घटना में स्थानीय निवासी बलराम दूबे, पुत्र रामेश्वर दूबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि खड़ंजे को लेकर हुए विवाद में विपक्षी अलखराम पुत्र केदारनाथ, अमरेंद्र और अखिलेंद्र पुत्र अलखराम, और जय देवी पुत्री अलखराम ने पहले उन्हें गालियां दीं, फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बलराम दूबे के अनुसार, जब उनकी बहू संतोष कुमारी (पत्नी कृष्ण कुमार दूबे) उन्हें बचाने आईं, तो विपक्षियों ने उन पर भी हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बावजूद, विपक्षी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए ।
इस बाबत थानाध्यक्ष परसपुर दिनेश सिंह ने बताया कि बलराम दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे की तहरीर पर मारपीट मामले में चार नामजद लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।