गोंडा : निदेशक डाक गोरखपुर रीजन आरबी चौधरी व डाक अधीक्षक गोंडा मंडल किरन सिंह ने उप डाकघर परसपुर का किया निरीक्षण



परसपुर (गोंडा ) : उप डाकघर परसपुर में निदेशक डाक गोरखपुर रीज़न आरबी चौधरी व डाक अधीक्षक गोंडा मंडल किरन सिंह ने निरीक्षण किया। निदेशक ने बचत बैंक की जानकारी लेते हुए बिजनेस बढ़ाने के लिए निर्देशित किया वही केंद्र व राज्य सरकार की डाक योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रो में जन जन तक पहुँचाने के लिए निर्देशित करते हुए त्वरित डाक वितरण के लिए निर्देशित किया। डाक निदेशक ने उप डाकघर की साफ सफाई पर संतुष्टि जताते हुए मकान मालिक से डाकघर परिसर में सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर उप डाकपाल राम सुरेश त्रिपाठी,डाक सहायक राहुल शुक्ला,राजेश सिंह, डाक सर्वेक्षक रोहित कुमार, संजय सिंह ,अभिषेक मिश्रा, योगेश सिंह , संदीप सिंह, अमर बहादुर सिंह ,मनोज कुमार तिवारी, धर्मराज वर्मा , पुनीत सिंह , शिवमूर्ति सिंह , विजय प्रताप सिंह समेत सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।


