GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : डायल-112 पुलिस से युवक की झड़प का वीडियो वायरल, दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के हाथीबोर सकरौर गांव में डायल-112 पुलिस और युवक के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक के हाथ में डंडा है और पुलिसकर्मी उसे काबू करने के लिए उसके बाल पकड़कर खींचता दिख रहा है। मामला उस समय बिगड़ा जब लखनऊ निवासी राम भवन ने सूचना दी कि श्रवण कुमार नामक युवक घर में घुसकर तोड़फोड़ और धमकी दे रहा है। मौके पर पहुंची डायल-112 टीम ने श्रवण से पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोप है कि वह नशे में था और लाठी लेकर बाहर आ गया। जब पुलिस ने लाठी छीनने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया और ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। दीवान गिरजा शंकर लाठी छीनने की कोशिश में युवक का बाल पकड़ लेते हैं, जिससे विवाद बढ़ गया। हाथापाई में दीवान को हाथ, गले और आंख के पास चोटें आईं। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल गांव भेजा गया। दीवान गिरिजाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राम लखन पुत्र पंचम लाल (20) व शिव बचन पुत्र स्व. रामखेलावन (64) को गिरफ्तार कर वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक सावन सिंह, मुख्य आरक्षी मुन्नीलाल चौहान व आरक्षी अभिषेक यादव ने की। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button