गोंडा : दहेज हत्या के विरोध में शव रखकर किया प्रदर्शन,परिजन ने की गिरफ्तारी की मांग



परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर के आंटा गांव निवासी चांदनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शनिवार को परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। चांदनी की शादी उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के गंगरौली निवासी अंकित उर्फ भीम से पांच साल पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे शान्वी (3 वर्ष) और रितिका (2 वर्ष) हैं। बृहस्पतिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका की मां लीलावती ने पति अंकित उर्फ भीम, देवर संजय और सास शांति देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि ससुराल पक्ष मोटरसाइकिल और नकदी की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर चांदनी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।


शनिवार सुबह जब शव मायके पहुंचा तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सूचना पर परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।