गोंडा : दीपक गोस्वामी ने नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 626 अंक हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

कर्नलगंज ( गोंडा ) : कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुड़ाही बाजार निवासी शिवराम गोस्वामी के पुत्र दीपक गोस्वामी ने नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हांसिल कर परिवार के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दीपक गोस्वामी ने बताया कि वह कोटा में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहे थे। कड़ी मेहनत व अथक प्रयास के से 2023 की नीट यूजी की परीक्षा में 720 में से 626 अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। दीपक ने बताया कि आल इंडिया स्तर पर 15406 वीं रैंक उन्हें हांसिल हुई है।
दीपक ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज से पास किया। उसके बाद वह कोटा में एक वर्ष रहकर नीट यूजी की तैयारी किया और दो वर्ष तक लगातार ऑनलाइन तैयारी करते रहे। होनहार मेधावी छात्र ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है बल्कि डाक्टर बनने का सपना भी पूरा हो गया।होनहार छात्र दीपक गोस्वामी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों को दिया है। उनकी सफलता से स्वजन काफी प्रसन्न हैं। इस सफलता पर सगे संबंधियों के साथ क्षेत्र के लोग भी बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।





