गोंडा : बहू को सास ने पीटकर घर से निकाला, पति सहित ससुरालियों पर धमकी और मारपीट का लगा आरोप

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका से एक विवाहिता के साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ना का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता बदलू यादव पुत्र फकीरे यादव निवासी ग्राम व पोस्ट बांसगांव, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी ने परसपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह अमरजीत यादव पुत्र रामसरन यादव निवासी ग्राम पसका, थाना परसपुर के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही अमरजीत यादव, उसके पिता रामसरन यादव तथा मां (सास) द्वारा उनकी पुत्री को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुराल पक्ष के इन तीनों लोगों द्वारा बहू के साथ लगातार गाली-गलौज और मारपीट की जाती रही। तहरीर में बताया गया कि 26 जुलाई को अमरजीत की मां ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके अगले ही दिन 27 जुलाई को अमरजीत, रामसरन और उसकी मां ने मिलकर पुनः उसकी पुत्री को बुरी तरह पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़िता का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इस मामले में परसपुर थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के पिता बदलू यादव की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।