गोंडा : हर घर नल हर घर जल योजना के अंतर्गत शिविर लगाकर स्वच्छ पेयजल के प्रति किया जागरूक



परसपुर / गोण्डा : परसपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोहंगपुर, सालपुर धौताल , तुलसीपुर , परेटा ग्राम पंचायत में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंर्तगत हर घर नल हर घर जल योजना के तहत शनिवार को कार्यदायी संस्था एमएस इंफोटिक सोलुशन नोएडा टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम एवं साथ ही साथ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बीच स्वच्छता क्लब गठन कार्यक्रम व निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता कराया गया तथा प्रदर्शनी कार्यशाला के माध्यम से लोगो को स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया ।

कार्यक्रम प्रभारी रमेश सिंह व सुशील शर्मा ने बताया कि 80% बीमारियां जल जनित रोगों के कारण होती है जिसमे डायरिया,पीलिया,उल्टी दस्त आदि जल जनित बीमारियां लोगो के स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ जानलेवा भी हो सकती है। उन्होंने इन बीमारियों के बचाव हेतु उपस्थित जनों को नियमित हैंडवाश के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षिका रूमन पाण्डेय,प्रीति मिश्रा,आकांक्षा शुक्ला,विकास जायसवाल,आकाश पाण्डेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ सीमा,सुनीता मिश्रा,सोनिया,मंजू पाल ,रविन्द्र निगम,अनूप पाण्डेय,अतुल शुक्ला,नीलम पाठक,मुरली मनोहर ,प्रियंका सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।