गोंडा : कर्नलगंज सीएचसी अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण, डॉ. सौम्या श्रीवास्तव ने संभाला कार्यभार

कर्नलगंज (गोंडा) : जनपद गोंडा के कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लंबे समय से अधीक्षक पद पर तैनात रहे डॉ. अनुज कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। करीब 28 महीनों तक कर्नलगंज में अपनी सेवाएं देने के बाद अब उन्हें काजीदेवर सीएचसी केंद्र का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बताते चलें कि डॉ. अनुज कुमार ने 4 अप्रैल 2023 को कर्नलगंज सीएचसी के अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण किया था और 1 सितंबर 2025 तक निरंतर यहाँ कार्यरत रहे। उनके कार्यकाल के दौरान अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को लेकर कई पहलें की गईं। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जगह डॉ. सौम्या श्रीवास्तव को कर्नलगंज सीएचसी का नया अधीक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने 2 सितंबर 2025 से कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. श्रीवास्तव के अधीक्षक पद संभालने के बाद स्थानीय नागरिकों में नई ऊर्जा और उम्मीद का माहौल देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि उनके अनुभव और कार्यशैली से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए अधीक्षक मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं में सुधार करेंगे और अस्पताल की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाएंगे। वहीं, काजीदेवर सीएचसी केंद्र पर डॉ. अनुज कुमार के कार्यभार ग्रहण करने से वहां भी स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी आने की संभावना जताई जा रही है।