GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : घर पर चढ़कर दी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, रास्ते में फायरिंग कर किया हमला

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अभईपुर निवासी शिव गोविंद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 13 मार्च 2025 की शाम करीब 7:30 बजे विपक्षी विनोद कुमार तिवारी, आकाश तिवारी व कुछ अज्ञात लोग दो गाड़ियों— यूपी 43BC2291 और स्कॉर्पियो (UP 42 BR 8181)— से उसके घर पर आ धमके। वादी का आरोप है कि आरोपियों ने घर पर चढ़कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके पिता से भी मारपीट करने की कोशिश की और वादी को तलाशने लगे। घटना के बाद वादी के पिता ने उसे पूरी जानकारी दी, और जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो पूरी घटना उसमें कैद पाई गई। वादी के अनुसार, जब वह अपनी रिश्तेदारी से लौट रहा था, तभी धर्मनगर अभईपुर मोड़ के पास उसकी नजर आरोपियों पर पड़ी। उसने गाड़ी पहचान ली, लेकिन तभी आरोपियों ने उसे घेरने की कोशिश की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग के चलते वादी ने तुरंत अभईपुर की ओर गाड़ी दौड़ा दी और डेहरास की तरफ भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित शिव गोविंद तिवारी की तहरीर पर विपक्षी विनोद कुमार तिवारी, आकाश तिवारी व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button