

परसपुर गोण्डा : विकासखंड परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कंपोज़िट विद्यालय पुरैना समेत अन्य कई विद्यालयों में स्वतंत्रता का महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आजादी के महापर्व के अवसर पर सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया तत्पश्चात तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा वंदेमातरम् भारत माता की जय के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस रैली में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों समेत अभिभावकगण भी शामिल रहे। बच्चों ने देश भक्ति गानों पर नृत्य तथा गीत,कविता एवं भाषण से उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों के करकमलों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान के सहयोग से सुस्वादिष्ट मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी एवं अधिवक्ता कुञ्ज बिहारी दूबे, सरफराज सिंह,तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शिवनरायन दूबे सहित विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराम वर्मा,राजेश कुमार,महेश चन्द्र त्रिपाठी, राजीव कुमार दूबे, बृजनन्दन आर्या,गौरव पाण्डेय,कन्हैया बख़्स सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सुशीला एवं सहायिका,समस्त रसोइयां तथा अभिभावकगण अशोक कुमार,राकेश कुमार,विजय सिंह,रघुनंदन दूबे,शिवकुमार,श्रीमती अनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।