GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : चार दिन से लापता नाबालिग, मां की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में घटना के चार दिन बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का कहना है कि किशोरी बीते सात जुलाई की सुबह से लापता है, जिसकी लगातार तलाश के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। थाने के चक्कर काट रही मां ने बेटी की बरामदगी और आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिल सका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही किशोरी को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।