गोंडा : अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, व्यापारियों ने खुद हटाए अतिक्रमण
परसपुर (गोंडा): नगर पंचायत परसपुर स्थित भौरीगंज मार्ग पर शनिवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें एक अवैध दुकान को गिरा दिया गया। यह कार्रवाई चचरी मांझा से लेकर भौरीगंज-परसपुर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के तहत की गई है, जिसे देखकर अन्य दुकानदारों ने भी अपने अवैध निर्माण स्वयं हटाना शुरू कर दिया।
करनैलगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के निर्देश पर शनिवार को भौरीगंज तिराहे पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे मार्ग के किनारे बने अवैध निर्माण को गिराने का कार्य प्रारंभ हुआ। लोक निर्माण विभाग के अतिक्रमण प्रभारी शिवाकांत दूबे ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से जारी है और अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात को रोका गया, ताकि अवैध दुकानों को ढहाया जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बाकी बचे अतिक्रमणकर्ता अपने निर्माण स्वयं तोड़ रहे हैं, जिससे सड़क का चौड़ीकरण सुगम हो सके।