गोंडा : भैंस व पड़वा चोरी कर ले भागा वाहन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परसपुर,गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहरास के चंदई पांडेय पुरवा निवासी विकास पाण्डेय पुत्र धर्मराज पांडेय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 अप्रैल की रात उनकी एक भैंस व पड़वा चोरी हो गए। 13 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि ग्राम रामपुरवा मौजा डेहरास में एक वाहन (UP32NN1816) पर उनके पड़वे को लादा जा रहा है। जब वह मौके पर पहुँचे तो एक व्यक्ति वाहन के पास खड़ा मिला, जबकि ड्राइवर वाहन समेत पड़वा लेकर भाग गया। वाहन के पास खड़े व्यक्ति ने अपना नाम विजय नट पुत्र चौधरी नट निवासी छतौनी मोड़ मोहना, थाना परसपुर बताया। पीड़ित ने आशंका जताई कि चोरी की घटना में विजय नट अपने साथियों के साथ शामिल है। इस संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थी विकास पांडेय की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है ।