GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : रक्तदान शिविर का आयोजन आज, विधायक अजय सिंह करेंगे शुभारंभ

परसपुर( गोंडा ) : सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज 24 सितम्बर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा जिसका नेतृत्व करनैलगंज विधानसभा के विधायक अजय सिंह स्वयं करेंगे। आयोजन की तैयारी की जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष परसपुर वंश बहादुर सिंह उर्फ विशाल ने बताया कि शिविर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्टी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान को मानव सेवा का सबसे बड़ा कार्य माना गया है और इसी उद्देश्य से अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर “रक्तदान महादान” का संदेश देंगे। विधायक अजय सिंह ने भी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि रक्तदान जैसे महान कार्य में सम्मिलित होकर समाज में सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश करें। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा कार्यों का हिस्सा है जिसका मकसद जरूरतमंद मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज को सेवा की भावना से जोड़ना है।

Related Articles

Back to top button