करनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending
गोंडा : संदीप कुमार सेन ने नेट/ जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर निवासी संदीप कुमार सेन पुत्र भूपति कुमार सेन ने नेट /जे आर एफ परीक्षा पास कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।संदीप की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय कस्बा स्थित बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज से प्राप्त की है , डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक एवं पुणे विश्वविद्यालय महाराष्ट से परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है । संदीप के बड़े भाई अनूप सेन ने बताया कि संदीप ने अपने दूसरे प्रयास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की उन्होंने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है।