
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए जा रही एक किशोरी और उसकी बहन के साथ रास्ते में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना 4 जुलाई की सुबह की बताई जा रही है। किशोरी खेत की ओर शौच के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में बांस-बल्ली लगाकर अवरोध खड़ा किया गया। विरोध करने पर विपक्षीगण प्रदीप, प्रखर, मोनू और सोनू ने गाली-गलौज करते हुए किशोरी के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब उसकी बहन मौके पर पहुंची तो उसे भी लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा गया। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी गई। परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।