गोंडा : दहेज की मांग पर विवाहिता को पीटकर निकाला, तीन गिरफ्तार

परसपुर (गोंडा) : थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम पूरे पठान अभईपुर में दहेज में चार पहिया वाहन की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम पूरे पठान अभईपुर निवासी श्रीमती निशा पाल पत्नी रंजीत पाल ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व रंजीत पाल पुत्र साहेब शरन के साथ हुई थी। शादी में पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। विवाह के बाद से ही चार पहिया वाहन की मांग को लेकर उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के अनुसार, उसके पति रंजीत पाल, ससुर साहेब शरन पुत्र नीबर, देवर मंजीत पुत्र साहेब शरन और सास नानबच्ची पत्नी साहेब शरन आए दिन गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे। अंततः उसे घर से निकाल दिया गया। इस मामले में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पति, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका के मद्देनजर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।