गोंडा: शादी के बाद विदा हो रही दुल्हन की गाड़ी पर हमला, दूल्हा-दुल्हन से की मारपीट और दी जान से मारने की धमकी

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरौर डीहा निवासी गंगा प्रसाद सिंह पुत्र स्वर्गीय जगपत सिंह की बेटी की शादी तय होने के बाद जब वह 8 जून को विदा होकर ससुराल जा रही थी तभी रास्ते में चौहान पुरवा के पास परसपुर से पसका रोड पर दबंगई की घटना सामने आई। बताया गया है कि करीब 10:30 बजे दिन में विपक्षीगण ने बेटी की गाड़ी को जबरन रुकवा लिया और शादी में अड़ंगा डालने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि विपक्षी शिवम सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी ग्राम उमराव पुरवा, राजापुर थाना परसपुर व उनके तीन अज्ञात साथियों ने गाली-गलौज करते हुए हांकी और डंडे से गाड़ी में सवार लोग अनुप सिंह पुत्र नाम पता अज्ञात, रिंका सिंह पुत्री नाम पता अज्ञात और ड्राइवर के साथ मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बाद वाहन संख्या UP40BA2825 को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित गंगा प्रसाद सिंह पुत्र स्वर्गीय जगपत सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।