GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सेना के जवान की चौपहिया स्कार्पियो गहरे गड्ढे में पलटी, बाल बाल बचे सवार

परसपुर गोंडा ।। परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे धिरजा मिश्र अंतर्गत पसका भौरीगंज मार्ग पर नहर पुलिया के समीप भारतीय सेना के जवान की स्कॉर्पियो मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे बने गड्ढे में पलट गई। शोर मचाने पर राहगीरों ने शीशा तोड़कर सेना के जवान व गाड़ी पर सवार अन्य तीन लोगों को बाहर निकाला गया । जिसमे सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत यही रहा की गाड़ी पर सवार किसी को भी गंभीर चोटें नही आई । वही स्कार्पियो गाड़ी गहरे गड्ढे में पलटने से काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। बेलसर ब्लॉक के बरौली बखरिहा निवासी एसबीआई बैंक की शाखा में कार्यरत सुरक्षा गार्ड व पूर्व सैनिक यसवंत सिंह ने बताया कि उनका आर्मी में तैनात बेटा सुधीर सिंह किसी काम से मंगलवार को अपनी स्कॉर्पियो से परसपुर गया था। वापस लौटते वक्त रात साढ़े दस बजे परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर पूरे धिरजा मिश्र के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक व डंपर को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पटल गई। सुधीर सिंह ने बताया कि गांव के रामजनम, सीताराम और मनोज सवार थे। सभी लोग बाल-बाल बच गए।

Related Articles

Back to top button