गोंडा : छह दिन बाद बिना लड्डू गोपाल के कैसे मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी


परसपुर (गोंडा) : परसपुर रियासत के राजमंदिर राजा टोला से करोड़ों रुपये कीमत की चोरी हुए राम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियों को 25 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन न तो चोर पुलिस की पकड़ में आए और न ही मूर्तियों का कोई सुराग मिला है। सीसी टीवी कैमरे का फुटेज मिलने के बावजूद जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। बीते सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल राजमंदिर पहुंचे और कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। मंदिर के मुख्य कक्ष में राम, लक्ष्मण, सीता और लड्डू गोपाल सहित कई अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित थीं। 16/17 जुलाई की बीती रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर राम, लक्ष्मण (15-15 किलो वजन) और लड्डू गोपाल (करीब आधा किलो वजन) की मूर्तियां उठा ले गए जिनकी कीमत लगभग तीस करोड़ रुपये बताई जाती है। चोरी के बाद कुंवर विजय बहादुर सिंह ने परसपुर थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद एसपी विनीत जायसवाल ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक शरदेंदु कुमार पांडेय और अतिरिक्त निरीक्षक सभाजीत सिंह को हटाकर प्रभारी स्वाट सर्विलांस सेल अनुज त्रिपाठी को परसपुर थानाध्यक्ष बनाते हुए जल्द खुलासा करने का आदेश दिया लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।इधर जन्माष्टमी का पर्व बस छह दिन दूर है और लड्डू गोपाल की अनुपस्थिति से श्रद्धालुओं में मायूसी है। उनका कहना है कि बिना लड्डू गोपाल के पूजन, अर्चन और झूलन की परंपरा अधूरी रह जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का यह पर्व हर साल हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन इस बार मूर्ति चोरी की घटना ने उत्सव की चमक फीकी कर दी है।