गोंडा : अभाविप ने एलबीएस डिग्री कॉलेज की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन


गोंडा : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) गोंडा द्वारा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में व्याप्त शैक्षिक व प्रशासनिक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद परिषद प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में महाविद्यालय की अनेक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने की मांग की गई।

जिला संयोजक मनीष सिंह कनौजिया ने इस अवसर पर कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सदैव शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि एलबीएस डिग्री कॉलेज में छात्रों से डोनेशन के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जा रही है, कॉलेज परिसर में साइकिल स्टैंड की निःशुल्क व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा कॉलेज के अधिकांश शिक्षक समय पर नहीं आते और शैक्षिक कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। अध्यापकों द्वारा छात्रों पर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है।

मनीष सिंह ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कॉलेज प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरी टीम को बिना खेलाए ही विजेता घोषित कर दिया गया। जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो कॉलेज प्रशासन के कुछ कर्मचारियों और अध्यापकों ने छात्रों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। साथ ही छात्रों को मुख्य नियंता कक्ष में बंद कर उनके मोबाइल फोन से घटना से संबंधित वीडियो जबरन डिलीट करवा दिए गए।

जिला सह-संयोजक सूरज चतुर्वेदी ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल छात्रों के मनोबल को तोड़ती हैं, बल्कि महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण को भी दूषित करती हैं। यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा, विभाग संयोजक आदर्श तिवारी ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) नगर मंत्री अमरेश प्रजापति, सूरज चतुर्वेदी, मुकेश सोनी, सहदेव तिवारी, अशोक पांडेय, अजय पांडेय, शशि शुक्ला, दीपक कनौजिया, मणि सिंह, जय, अभिषेक सिंह, मनीष कन्नौजिया, राम गोविंद, सूरज शर्मा, विजय मिश्रा, पद्मिनी यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।