अधिकारी व्यापारियों के साथ बैठक कर कराएं समस्याओं का निस्तारण
इन्वेस्टर्स को प्रदान की जाएंगी सभी सहूलियतें -डीएम

गोण्डा: सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु, श्रम बंधु के बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा सभी उद्योग बंधु व्यापार बंधु की समस्याओं को सुना गया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उनको अवगत कराया गया।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाए जाएं एवं सभी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत सुरक्षित निस्तारण कराया जाए। डीएम ने कहा कि आगे आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों में अन्य सामग्रियों पर छापेमारी की जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कैंप लगाकर व्यापारियों व अन्य लोगों से बिल वसूल करें।

उन्होंने बाट माप विभाग को भी कैंप लगाकर व्यापारियों के कांटो को प्रमाणित करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि शहर में कहीं भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए यदि अतिक्रमण हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने खाद विभाग, बिजली विभाग, बाट माप विभाग, उद्योग विभाग आदि विभागों को निर्देशित किया कि वे व्यापारियों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उनकी समस्या का निस्तारण कराते रहे। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सहूलियत प्रदान की जाएगी।
बैठक में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कहीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।