उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

गऊ घाट हनुमान मंदिर मे श्री हनुमान चालीसा का पाठ

नीरज मिश्रा लखनऊ आज दिनांक 18.02.2025 क़ो गाउघाट पुलिस चौकी के पास, मोहनी का पुरवा, पुलिस चौकी के पीछे, गऊ घाट हनुमान मंदिर मे श्री हनुमान चालीसा का पाठ अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय महिला परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा लखनऊn नगरनिगम उत्तर छेत्र की अध्यक्ष आशा मिश्रा के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ l केंद्र का संचालन श्रीमती फूलकली निषाद व सुषमा निषाद तथा मुन्ना लाल निषाद व रामावती निषाद द्वारा अन्य करकर्ताओ के साथ किया गया l कटरा विजन बेग, चौपटियाँ के ऐतिहासिक ठाकुरद्वारा मंदिर मे एक नया श्री हनुमान चालीसा केंद्र प्रारम्भ किया l केंद्र का संचालन राष्ट्रीय महिला परिषद, आचार्य नरेंद्र देव वार्ड की अध्यछ आराधना श्रीवास्तव ने अपने कार्यकर्ताओ रजनी सेठ, कीर्ति व अन्य की उपस्थित मे किया अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय महिला परिषद के कार्यों की सराहना की है l

Related Articles

Back to top button