गोंडा : जन शिक्षण संस्थान गोंडा द्वारा जी 20 जन भागीदारी कार्यक्रम का किया गया आयोजन




गोंडा : जनशिक्षण संस्थान गोण्डा द्वारा जी 20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जयदीप धौंधियाल निदेशक जे एस एस गोण्डा ने किया मुख्य अतिथि डी एन सिंह रहे कार्यक्रम अधिकारी वृजेश पाठक एवं विजयनरायन तिवारी मास्टर ट्रेनर श्रीमती संतोष सिंह वंदना पाण्डेय कविता सहित दर्जनों महिलाएं एवं कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण ले रही दर्जनों छात्राएं शामिल रहीं श्री परमेश्वर महादेव मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई एवं विश्व पर्यावरण पर होने वाले जागरूकता साइकिल रैली को डी एन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बृजेश पाठक ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आप अपने घर के आसपास वृक्षारोपण ज़रूर करें विजय नरायन तिवारी ने आते हुए अतिथियों का स्वागत एवं परिचय दिया श्री धौंधियाल ने स्वच्छता पर विशेष रूप से छात्राओं को जानकारी दी