उत्तरप्रदेश
Trending

फ्रेंडशिप कप,सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 4 टीमों का टूर्नामेंट आयोजित किया गया

प्रयागराज संवाददाता फ्रेंडशिप कप सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में 4 टीमों का टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस टूर्नामेंट में पहला मैच कमल सिंह कप्तान वाइट टीम वर्सेस आशुतोष कप्तान एलो टीम से मैच हुआ कमल सिंह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 37 रन बनाए। कमल सिंह ने 16 रन अरविंद ने 7 रन का योगदान दिया। आमोद दो विकेट प्राप्त किए इसके जवाब में आशुतोष की टीम ने आखिरी ओवर 38 रन बनाकर 1 विकेट से विजय प्राप्त किया इमरान ने 17 रन का योगदान किया और मैन ऑफ द मैच चुने गए दूसरे मैच में कप्तान आशीष रेड वर्सेस अनुराग ब्लू टीम हुआ रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 39 रन बनाए सुनील 15 रन भूपेश 11 रन का योगदान दिया आशीष और प्रवेश ने दो दो विकेट प्राप्त के जवाब में रेड टीम ने 40 रन बनाकर विजय प्राप्त किया रत्नेश दीक्षित यारा अशोक ने 12 रन का योगदान दिया भूपेश ने दो विकेट प्राप्त किया आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए भूपेश मैन ऑफ द मैच चुने गए तीसरा मैच ऐलो वर्सेस ब्लू टीम के बीच हुआ हेलो ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया ब्लू टीम ने 50 ओवर में 38 रन बनाए अनुराग ने 11 रन का योगदान दिया आमोद ने 3 विकेट अंकुश ने दो विकेट प्राप्त किया इसके जवाब में ऐलो टीम 38 रन पर ऑल आउट हो गई ऑल आउट हो गई ललित ने शानदार बोलिंग करते हुए तीन दो ओवर 3 गेंद पर 5 विकेट प्राप्त कर कर ऑफ द मैच पुरस्कार प्राप्त किया। कमल सिंह और अनुराग ने शानदार फील्डिंग किया दारा सिंह ने सभी खिलाड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था किया राजू की कंपनी एक्यूरेट एम टेक बोर्ड कंपनी ने सभी खिलाड़ियों को कैप प्रदान किया इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण अगले रविवार को खेला जाएगा।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Related Articles

Back to top button