उत्तरप्रदेशगोंडा
Trending

निःशुल्क न्यूरो कैंप,5 हजार तक नसों की जांच फ्री

गोण्डा। जनपद वासियों के लिए बहुत खुशखबरी भरी खबर है कि आपके शहर गोण्डा में एक स्पेशल न्यूरो कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जहां जाने माने चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा । उक्त जानकारी अनंत हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार सिंह द्वारा दी गई।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक अनंत हॉस्पिटल, निकट मिश्रौलिया पुलिस चौकी, गल्ला मंडी रोड, जानकी नगर में एक स्पेशल न्यूरो हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें डॉ. प्रणव मिश्रा न्यूरो एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ (पूर्व चिकित्सा अधीक्षक, आईकॉन हॉस्पिटल लखनऊ) तथा डॉ. साक्षी मिश्रा द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजित कैंप में 5000 रुपए तक की नसों की जांच भी निशुल्क होगी। इसी के साथ
थायराइड व शुगर रोगियों की भी फ्री जांच की सुविधा मिलेगी। जिले के ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पंजीकरण हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा संपर्क नंबर 9794 167179, 9984 937070 जारी किया गया है। जिस पर इच्छुक लोग सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button