GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : राजकीय बालिका विद्यालय त्योरासी के चार मेधावियों ने लहराया परचम

परसपुर ( गोंडा ) परसपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बालिका विद्यालय त्योरासी के चार होनहार छात्रो ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में विद्यालय व ब्लाक स्तर पर उत्कृष्ट अंक लाकर अपना परचम लहराया है। चारो मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के गुरूजनों व माता पिता को दी है। नतीजे घोषित होते ही मेधावियों का खुशी का ठिकाना न रहा। पास पड़ोस, रिश्तेदार व शुभ चिंतकों ने घर पहुंच कर ब्लाक व विद्यालय में 95.16% अंक लाकर प्रथम आए अरुणेंद्र कुमार कनौजिया, 81.83% पाकर द्वितीय स्थान लाने वाले मोहम्मद ताहिर अली, 80.05% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान लाने वाले विकास सिंह व 78% अंक हासिल कर चौथे स्थान लाने वाली अर्पिता मिश्रा को मिठाईयां खिलाकर उन्हें बधाई दी है।

अरुणेंद्र कुमार कनौजिया
विकास सिंह
ताहिर अली

ग्राम त्योरासी के शिक्षक गंगाराम कनौजिया के बेटे अरुणेंद्र कुमार कनौजिया ने शनिवार को घोषित हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 600 में 571 अंक, ग्राम सुभागपुर के किसान इशहाक अली के बेटे मो. ताहिर अली ने 600/491 अंक ग्राम परिहार पुरवा निवासी बलवंत सिंह के बेटे विकास सिंह ने 600/,489 अंक , ग्राम लोहंगपुर निवासी राम मिश्रा नाथ मिश्र की बेटी अर्पिता मिश्रा ने 600/,468 अंक हासिल किया है। इन छात्रों ने एक स्वर में कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। इनका परिश्रम के साथ आगे चलकर डाक्टर व आईएएस बनने का सपना है।
राजकीय बालिका हाईस्कूल त्योरासी की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी ,अंग्रेजी की प्रवक्ता रूबी सिंह , हिंदी प्रवक्ता साधना , सामाजिक विषय और कला की प्रवक्ता जीत कुमारी , गणित और विज्ञान के प्रवक्ता अतुल , गृह विज्ञान प्रवक्ता शिवानी श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए चारों होनहार छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।

अर्पिता मिश्रा

Related Articles

Back to top button