उत्तरप्रदेश

गोंडा : राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संकुल स्तरीय समिति की स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

गोण्डा : जनपद गोंडा के ब्लॉक बेलसर के पकवान गांव में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रेयांश संकुल स्तरीय समिति (माँ बाराही) की आमसभा/स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रदीप जयशील, सहायक खंड विकास अधिकारी आई एस बीअमरनाथ सोनकर ब्लॉक मिशन पवन कुमार,कुलदीप कुमार ,राकेश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह,बृजेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर , संकुल स्तरीय समिति की अध्यक्ष सोनी सिंह सचिव रीता एवं कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता तथा बैंक सखी रेनू सिंह व समूह/ग्राम,संगठन/संकुल स्तरीय समिति के पदाधिकारी /सदस्य/कैडर भी उपस्थित रहे ।

वार्षिक आमसभा में प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा बैठक में सम्मिलित सभी महिलाओं को आजीविका बढ़ाने के लिए प्रेरित किया,इसके बाद सहायक विकास अधिकारी आई एस भी द्वारा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।ब्लॉक मिशन प्रबंधक पवन कुमार ने रेयांश संकुल स्तरीय समिति का परिचय ,उपलब्धि मिशन,उद्देश्य की जानकारी दी समूह /ग्राम संगठन/सी एल एफ के बारीकियों के बारे के बताया ।
बैठक में बीसी सखी सुनीता सिंह व बैंक सखी खुशबू सिंह द्वारा अपनी सफलता के बारे में बताया गया कि वे स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपनी ग्राम पंचायत/क्षेत्र स्तर तक अपनी नयी पहचान बना रही है एवं उपस्थित अन्य महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ बैठक में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button