उत्तरप्रदेश
Trending

वन विभाग की टीम ने किया कछुआ सेंचुरी में छापेमारी

जिगना, मिर्जापुर। क्षेत्र के गोगांव ग्राम में गुरुवार की सुबह पहुंची वन विभाग की टीम खाली हाथ वापस लौट गई। कछुआ व अन्य जलीय जीवों के संरक्षण के उद्देश्य से गोगांव ग्राम में लीज पट्टा निरस्त कर बालू के अवैध खनन व परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है। गंगा वारियर्स ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बालू के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग किया था। उप प्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम ने बताया कि कछुआ सेंचुरी में बालू खनन व परिवहन तथा भंडारण करने वालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। उनके खिलाफ शीघ्र ही खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाईकार्यवाई की जाएगी। उन्होंने माना कि गंगा की तराई में लंबे समय से बालू का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। आम चर्चा है कि टीम के पहुंचने के पहले ही वन कर्मी खनन माफियाओं को सूचना दे देते हैं। नतीजतन विभागीय अधिकारी धर पकड़ में सफल नहीं हो पाते। वन क्षेत्राधिकारी लालगंज के के सिंह वन दरोगा विनयेंद्र यादव,अनुपम पांडेय आदि रहे।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button