उत्तरप्रदेश

सीतापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही घरों में भरा पानी

सीतापुर जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील लहरपुर की ग्राम पंचायत भदफर खनियापुर पट्टी रतौली सुजाबद सहित लगभग 25 ग्राम पंचायतो में बाढ़ का कहर आज पांचवें दिन भी जारी है वहीं पट्टी, रतौली, सुजाबद, कुसेपा आदि ग्राम पंचायतों की हालत बहुत ही दयनीय है यहां लोगों ने तीन दिनों से खाना तक नहीं खाया है कोई भी प्रकार की शासन द्वारा मदद नहीं मिली है और न ही कोई देखने आया है यह कहना है भदफर बाढ़ प्रभावित विमलेश शुक्ला का लोग घरों की छत पर रह रहे हैं वहीं पट्टी रतौली सुजाबद कुसेपा आदि ग्राम पंचायत में लोगों के पास न तो कोई ऐसे दुमजिला घर है जिससे वे छत पर रह सके लोग पानी में ही रहने को मजबूर हैं सूत्रों के अनुसार प्रशाशन द्वारा जल्द ही राशन किट एवम् लंच पैकेट वितरित करने की बात कही गई है एसडीएम आकांक्षा गौतम द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है

Related Articles

Back to top button