
श्रीमती वैजन्ती देवी पत्नी राम किषन गौड़ उम्र 54 वर्श पता- महुवरीया कला,मीरजापुर को होली के दिन छत से गिरने कि वजह से चोट आयी थी जिसके वजह से इनको खडे होने चलने , बैठने मे असमर्थ थी व बहुत ज्यादा असहनीय दर्द हो रहा था। इनको इलाज हेतु मॉ विन्ध्यवासिनी स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, मीरजापुर सम्बद्ध मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर में लाया गया जहॉ डा0 राजकुमार भारतीय, हड्डी रोग विषेशज्ञ द्वारा देखा गया व जॉचे करायी गयी जॉच के उपरान्त यह पाया गया कि इनके स्पाईन कि स्2 हडड्ी में फैक्चर है। प्रधानाचार्य व प्रमुख अधीक्षक के निर्देषानुसार डा0 राजकुमार भारतीय, की देख-रेख में डा0 प्रतिक पाठक, हड्डी रोग विषेशज्ञ एवं डा0 सन्तोश सिंह, हड्डी रोग विषेशज्ञ निष्चेतक डा0 नवीन सिंह एवं डा0 विषाल ओ0टी0 टीम के सहयोग से दिनांक-04.04.2024 को सफल आपरेषन सम्पन्न हुआ। आपरेषन के उपरान्त मरीज कि हालत स्थिर है। यह जनपद मीरजापुर में स्पाईन का प्रथम सफल आपरेषन है। पूर्व में इस तरह के ईलाज के लिए जनपद वासियो को बी0एच0यू0 व पी0जी0आई0 जैसे संस्थानो मे रिफर किया जाता था। प्र्रदेष के समस्त स्वाषासी राज्य चिकित्सा महविद्यालयो में इस तरह का आपरेषन पहली बार हुआ है। डा0 तरूण सिह प्रमुख अधीक्षक द्वारा चिकित्सको के टीम को बधाई दी गयी व बताया गया कि अब स्पाईन सर्जरी के लिए जनपद वासियो को बडे़ सेन्टर ईलाज हेतु नही जाना पड़ेगा।
प्रमुख अधीक्षक, मण्डलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर।
निर्मल दुबे विशेष संवाददाता मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।
