अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में पहला दीपोत्सव, 1 साथ बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बहुत खास होगा।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव रामनगरी में आयोजित होगा।रामनगरी में दीपोत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा।दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। 25 लाख से ज्यादा दीपक प्रज्वलित कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।भव्य दीपोत्सव के साथ-साथ सरयू की महाआरती भी आकर्षक होगी।सरयू की महाआरती का भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है।सरयू घाट पर एक साथ 1100 संतों और विशिष्ट जनों की मौजूदगी में सरयू की महाआरती होगी।

रामनगरी में सड़कों पर झांकी निकाली जाएगी।राम कथा पार्क से लेकर साकेत महाविद्यालय तक राम राज्याभिषेक की यात्रा में यह झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां इस बार के दीपोत्सव में पहली बार आयोजित होगी जो आकर्षण का केंद्र होगी।

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। 1 सितंबर को अयोध्या में दीपोत्सव की बैठक होगी,जिसमें दीपोत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार का दीपोत्सव जो अपने आप में ऐतिहासिक भी होगा।

Related Articles

Back to top button