उत्तरप्रदेश
Trending

यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के रिटायर्ड एमडी पर गबन की एफआईआर

लखनऊ।
यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के रिटायर्ड एमडी पर गबन की एफआईआर।
ईओडब्लू ने जांच के बाद छह लाख रुपए के सरकारी धन के गबन ,धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
2008 से 2009 के बीच यूपी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के एमडी रहते हुए किया गबन।

एमडी रहते हुए दया शंकर श्रीवास्तव ने इनोटेक नामक कंपनी को दिया था ठेका।
इसी कंपनी में अपनी पत्नी शशि को एक दिन के लिए
डायरेक्टर बनवा कर दिया ठेका।
गलत तरीके से सरकारी ठेका देकर छह लाख रुपए का किया गबन।
इनोटेक इन्फोकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मलिक कामरान और शशि श्रीवास्तव को भी बनाया गया आरोपी।

Related Articles

Back to top button