परसपुर गोंडा : गोण्डा जनपद में लोकनिर्माण विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से सरकारी धन की जमकर बंदरबांट हुई | शासन की मंशा थी मुख्यमार्ग सहित सम्पर्क मार्गों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाय जिससे सड़क दुघर्टना न हो एवं आने जाने में कठिनाई न हो मगर गोण्डा जनपद में अधिकांश मार्गों पर आज भी गड्ढ़ा ज्यों का त्यों ही है क्योंकि गड्ढ़ा भरने काम जनप्रतिनिधियों के खास को ही दिया गया | जिसके चलते सड़क का गड्ढ़ा नहीं भरा लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं उनके समर्थक ठेकेदारों व अधिकारियों की जेबें जरूर भर गयीं सड़क दुघर्टना में आयेदिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही हैं जनप्रतिनिधियों के घर को जाने वाली सड़क बनाकर लोकनिर्माण विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है | क्षेत्र में कई दर्जन ऐसी सड़के हैं जो कागज में गड्ढ़ा मुक्त हो चुकी है मगर यह सड़के आते दिन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है |