गोंडा : पीएम किसान सम्मान निधि: सर्वर समस्या से किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बाधित
परसपुर, गोंडा: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री कराए जाने के लिए क्षेत्र में लोकवाणी केंद्रों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। लेकिन सर्वर समस्या के कारण किसानों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, जिससे किसान परेशान और मायूस होकर लौट रहे हैं।
सरकार द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति और आपदा राहत जैसी सुविधाएं सुगमता से किसानों को मिल सकें। लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक की टीम द्वारा कैंप लगाकर किसानों का डाटाबेस तैयार किया जाना है। हालांकि, सर्वर की तकनीकी दिक्कतों के चलते यह प्रक्रिया रुक रही है।
कैंप पर उपस्थित लोकवाणी केंद्र संचालक रवि सिंह ने बताया कि प्रतिदिन किसान रजिस्ट्री कराने के लिए आते हैं, लेकिन साइट न चलने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। सर्वर समस्या के समाधान के अभाव में पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त के लिए रजिस्ट्री प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
किसानों ने संबंधित अधिकारियों से सर्वर समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है ताकि उन्हें योजना का लाभ समय पर मिल सके।