GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडा
Trending

गोंडा : कृषक जागरूकता अभियान के तहत किसान मेले का हुआ आयोजन कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को दी जानकारी

परसपुर, गोंडा : विकासखंड परसपुर के ग्राम गोगिया में कृषि सूचना तंत्र योजना के तहत विकासखंड स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नलगंज के विधायक प्रतिनिधि ईतेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू ने ग्राम प्रधान सालिक राम एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गोंडा प्रेम कुमार ठाकुर भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में किसानों को सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने फार्मर रजिस्ट्री, एफपीओ, एग्री स्टैक और फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों को डिजिटल माध्यम से कृषि से संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।

सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डॉ. अनूप सिंह चौहान ने उन्नत कृषि तकनीकों के माध्यम से फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने जैविक खाद, सिंचाई प्रबंधन और कीट नियंत्रण की नई विधियों पर विशेष जोर दिया। वहीं, खंड तकनीकी प्रबंधक रोहित सिंह ने मृदा परीक्षण और मृदा स्वास्थ्य सुधार के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने से मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है और फसल उत्पादन में वृद्धि होती है।

मुख्य वक्ता एसपी शर्मा ने किसानों को तिलहनी एवं दलहनी फसलों की खेती को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ये फसलें न केवल मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में सहायक होती हैं, बल्कि किसानों की आय में वृद्धि करने में भी कारगर हैं। उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर खेती में नवाचार लाने की अपील की।

इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी श्रीराम राजवंशी, श्रीकांत त्रिपाठी, निर्भय तिवारी, प्रदीप अवस्थी सहित कई कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। वहीं, ग्राम पंचायत के सम्मानित किसान राम प्रताप, संजय, अकबाल बहादुर, चंदन, पिंकू, रामकुमार, शिवचरण, जोगेंद्र, मनोज, पंकज, वासुदेव, छोटेलाल सहित सैकड़ों किसानों ने मेले में भाग लेकर लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button