
रौजागांव : खराब गन्ना बताकर तौल से रोका, किसान भड़के
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या।
रौजागांव स्थित चीनी मिल में रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्रालियों पर लदे गन्ने को खराब बताकर वापस करने पर किसान भड़क गए। ट्रालियों को खड़ा कर मिल का गेट जाम कर दिया। इससे मिल के अंदर गन्ने का आवागमन ठप हो गया।
किसानों ने बताया कि रुदौली तहसील के तराई क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान गन्ना की तौल कराने के लिए सुबह से ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़ा था। शाम पांच बजे तौल कराने के लिए जब उसकी बारी आई तो मिल कर्मियों ने सूखा गन्ना बताकर उसे अंदर जाने से रोक दिया। यह देख बाहर खड़े अन्य किसान आक्रोशित हो गए। इसके बाद सभी ने गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली आड़ा-तिरछा खड़ा कर मिल का गेट जाम कर दिया।
वहीं गन्ने की तौल न करने को लेकर मिल कर्मी भी अड़ गए। इसके बाद भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश दुबे की अगुवाई में सैंकड़ों किसान हाइवे जाम करने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने सभी को समझाकर वापस किया।
नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव के पहुंचने के बाद किसान के गन्ने की तौल कराई गई तब जाकर मामला शांत हुआ। चीनी मिल के गन्ना प्रमुख हरदयाल सिंह ने बताया कि मिल सहकारी गन्ना समिति के माध्यम से गन्ने की खरीद करती है।